Tuesday 15 November 2016

नोट बंदी पर सरकार को संसद से सड़क तक हर जगह घेरेगा एकजुट विपक्ष

नोट बंदी पर सरकार को संसद से सड़क तक हर जगह घेरेगा एकजुट विपक्ष
नई दिल्ली । नोट बंदी से किल्लत झेल रही जनता की आवाज़ उठाने के लिए विपक्ष अब सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। संसद से सड़क तक सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध किया जायेगा और उसे जनता को हो रही तकलीफ से अवगत कराया जायेगा ।
नोट बंदी के मुद्दे पर विपक्ष को एकजुट करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम, आरजेडी, जेडीयू और कई दूसरे विपक्षी दलों ने बैठक की और सरकार को संसद में घेरने की रणनीति पर चर्चा की।
बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और कांग्रेस उसी दिन 100 विपक्षी सांसदों के साथ संसद से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकालने के लिए तैयार करने की कोशिश कर रही है। विपक्षी दल बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार से नोट बैन के फैसले को वापस लेने की मांग कर सकते हैं।
नोटबंदी के विरोध के बहाने बहाने ममता बनर्जी सभी गैर-बीजेपी दलों को एकजुट करने में जुट गई हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी को फोन कर सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment