Tuesday 15 November 2016

ब्लैक मनी पर अगला वार, ऐसे खातों में सिर्फ जमा कर सकेंगे 50,000 रुपए

नई दिल्ली (15 नवंबर): काले धन पर लगात लगाने के लिए मोदी सरकार हर हथकंड़ा अपनाने में लगी हुई है। नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में लोग रकम डालकर उसे ब्लैक से व्हाइट करने में लगे हुए हैं, ऐसे लोगों पर भी सरकार की कड़ी नजर है।

नोटबंदी की घोषणा के बाद देश के कई हिस्सों से जन-धन खातों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा होने की खबरें आने के बाद वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जन-धन खातों में नकदी जमा करने की सीमा घटाकर 50,000 रुपए कर दी है।
जन-धन खाताधारकों को काला धान जमा करने के लिए दूसरों को अपने खातों का उपयोग नहीं करने देना चाहिए...
- बैंकों को इन खातों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
- अन्य बैंक खातों के संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा था कि जिन खातों में डेढ़ या दो लाख रुपए जैसी छोटी राशि जमा हो रही है, उनकी जांच करने की फजीहत मोल नहीं ली जाएगी।
- इस समय एटीएम बूथों से प्रतिदिन अधिकतम 2,500 रुपए निकाले जा सकते हैं।
- बैंकों से अधिकतम 4,500 रुपए के पुराने अमान्य नोट बदले जा सकते हैं।
- वहीं बैंक काउंटर से हर सप्ताह अधिकतम 24,000 की नकद निकासी की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment